HimachalPradesh

नदी में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद

नदी से शव को बाहर निकालते हुए

कुल्लू, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला कुल्लू में वीरवार को हुए दर्दनाक हादसे में पिन पार्वती नदी में डूबे दो युवकों के शव शुक्रवार को बरामद कर लिए गए। वीरवार बीते दिन देर शाम तक राहत एवं बचाव दलों ने युवकों की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

घटना वीरवार की है, जब आईटीआई थलौट में पढ़ाई कर रहे दो युवक लारजी के समीप पिन पार्वती नदी में नहाने उतरे लेकिन गहरे पानी में जाने से डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सैंज, अग्निशमन विभाग लारजी, गोताखोर, एनडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों ने संयुक्त अभियान चलाया लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं लग पाया।

शुक्रवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया जिसके बाद दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि मृतकों की पहचान धर्मेंद्र (18) पुत्र गीतानंद, निवासी मुराह, डाकघर गुराण, तहसील बालाचौकी, जिला मंडी और घनश्याम सिंह (18) पुत्र दयाराम, निवासी काहरा, डाकघर खलवान, तहसील बालाचौकी, जिला मंडी के रूप में हुई है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top