
जबलपुर, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । कोतवाली के गोपालबाग तलैया में डूबे दो छात्रों के शव गुरुवार सुबह बरामद हो गए हैं। तमरहाई स्कूल के दोनों छात्रों ने एक दिन पहले परीक्षाएं समाप्त होने के बाद जमकर होली खेली। इसके बाद वे स्नान करने और कपड़े साफ करने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोपालबाग की तलैया में पहुंचे। इसी बीच स्नान करते समय दोनों छात्र पानी में डूब गए थे।
तलैया के घाट के पास बुधवार की रात एक काली टी-शर्ट, एक सफेद शर्ट, एक जोड़ी जूता और एक जोड़ी चप्पल मिली। शर्ट में कक्षा आठवीं का संस्कृत का पेपर और सौ रुपये रखा था। आसपास के लोगों ने ये चीजें देखीं, तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान पवन और वैभव के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि वे दोनों आखिरी बार उसे तालाब के पास दिखे थे। जिसके बाद पुलिस ने तालाब में एसडीआरएफ की टीम के साथ तलाश शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक तालाब में एसडीआरएफ की टीम के साथ छात्रों की तलाश की जाती रही,जिसमें आज सुबह एक शव बरामद हुआ है। कुछ समय बाद दूसरा शव भी बरामद हो गया
पुलिस के अनुसार तमरहाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र परीक्षा समाप्त होने के बाद तलैया में नहाने रूक गए जिसमें दो छात्र पानी में डूब गए जबकि अन्य छात्र क्षेत्रीय लोगों को दो छात्रों के डूबने की खबर देकर घर चले गए। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, घर में मातम छाया हुआ है। हनुमानताल निवासी पवन कोरी (14 वर्ष) और वैभव कोरी (14 वर्ष) तमरहाई स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र थे। बुधवार को उनका आखिरी पेपर था। पेपर देने के बाद दोनों ने सहपाठियों के साथ होली खेली। जिससे उनकी ड्रेस खराब हो गई। इसके चलते दोनों गोपालबाग तलैया पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने कपड़े उतारे और तालाब में नहाने के लिए उतर गए। तालाब की गहराई से अनजान दोनों छात्र तालाब में डूब गए।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
