झांसी, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । झांसी के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अगस्त तक स्क्रैप बिक्री से 13.686 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। वहीं अगस्त माह में स्क्रैप बिक्री से रु 4.923 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति की।
जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि स्क्रैप का निपटान एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। स्क्रैप से राजस्व अर्जित करने के साथ-साथ कार्य-परिसरों को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलती है। उत्तर मध्य रेलवे का झांसी मंडल जीरो स्क्रैप का दर्जा हासिल करने के लिए मिशन मोड में स्क्रैप का निपटान करने के लिए प्रतिबद्ध रहती है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया