Madhya Pradesh

भारत वर्ष की सबसे बड़ी ताकत देश का संविधान है, जिसमें हर व्यक्ति को स्वतंत्रता से रहने के मौलिक अधिकार दिये है: जीतू पटवारी 

जीतू पटवारी ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया

भोपाल, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के परिनिर्वाण (पुण्यतिथि) दिवस पर शुक्रवार काे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेसजनों द्वारा राजधानी भोपाल के लिली टाकीज चौराहा और बोर्ड आफिस चौराहे पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया गया। तत्पश्चात जीतू पटवारी एवं अन्य नेतागणों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया।

जीतू पटवारी ने इस मौके पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुये कहा कि भारत वर्ष की सबसे बड़ी ताकत देश का संविधान है, जिसमें हर व्यक्ति को स्वतंत्रता से रहने के लिए मौलिक अधिकार प्रदत्त किये गये हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, अपनी बात को कहने एवं स्वतंत्रता से रहने के अधिकार बाबा साहेब के संविधान में हमें दिये गये हैं। कांग्रेस पार्टी के महान नेताओं ने देश को आजाद कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी, आाजादी के बाद संविधान लागू हुआ जिसमें सर्वधर्म समभाव की मूल भावना को दृष्टिगत रखते हुये सभी धर्मों, जातियों के लोगों को ऊंच-नीच को परे रख अपनी बात कहने का अधिकार दिया गया। बाबा साहेब ने संविधान बनाने के लिए अपनी जिंदगी देश के लिए समर्पित की, यह अस्मरणीय है।

पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा कि जिन हाथों में संविधान रहेगा उसका उपयोग और दुरूपयोग करने देष उसी तरह चलेगा, कांग्रेस पार्टी के महान नेताओं ने संविधान की रक्षा, देश की अखण्डता और अक्षुण्यता को बनाये रखने के लिए अपना बलिदान दिया, देश को शिखर तक पहुंचाया, लेकिन आज देश का संविधान नरेन्द्र मोदी, भाजपा और आरएसएस के हाथों में है, यानि संविधान गलत हाथों में है। आज संविधान की रक्षा का संकल्प लेने का दिन है। लोकतंत्र को बचाने का समय है। सभी कांग्रेसजनों का दायित्व हैं कि देश के लोकतंत्र और संविधान बचाने और आम नागरिकों की रक्षा के लिए ऐसे लोगों से लड़ने की जरूरत है, जो संविधान के साथ खिलवाड़ कर उसे समाप्त करने की धारणा से देष में सत्ता पर काबिज हैं।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेता दिवंगत इंटक नेता आर. डी. त्रिपाठी के अंतिम दर्शन हेतु भेल क्षेत्र में स्थित इंटक कार्यालय पहुंचे । जहां पटवारी ने दिवंगत त्रिपाठी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र भेंट कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top