Uttar Pradesh

संघर्ष जितना बड़ा होगा, सफलता उतनी शानदार मिलेगी  : डॉ  संगीता

छात्राओं की फोटो
डॉ  तुलिका
डॉ  संगीता

सुल्तानपुर, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । आपको शिक्षा के साथ संस्कार भी मिला है। मेहनत और अनुशासन जरूरी है। चाहे कुछ भी बनिए परंतु एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है। संघर्ष जितना बड़ा होगा सफलता उतनी शानदार मिलेगी। यह विचार छात्राओं के आशीर्वाद समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ संगीता श्रीवास्तव ने कही।

नगर में स्थित रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज मे गुरुवार को कक्षा 12 की छात्राओं का आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर तुलिका गुप्ता ने कहा कि सकल पदारथ है जग माही, कर्महीन नर पावत नाही। मेहनत से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यहां से जाने के बाद सबका अपना अपना अलग-अलग क्षेत्र होगा। आगे चलकर कोई डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, नेता, अभिनेता बनेगा।

समारोह की अध्यक्ष एवं विद्यालय की कोषाध्यक्ष मनीषा गुप्ता ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद दिया। इस इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रीति प्रकाश ने छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया। आस्था ने अपने गीत आँखों में आँसू है, फिर भी विदा करते हैं, के गीत ने सबको भाव विभोर कर दिया। इसके पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने आए हुए अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया ।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top