– देहरादून 21 दिसंबर तो नए साल पर ऋषिकेश में होगा आयोजन, करेंगे दमखम का मुकाबला
ऋषिकेश, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देहरादून और ऋषिकेश जल्द ही बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस के धुरंधरों की मेजबानी करने जा रहे हैं। इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन द्वारा 21 दिसंबर को देहरादून और एक जनवरी को ऋषिकेश में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता युवाओं को नशे से दूर कर फिटनेस की ओर आकर्षित करने का एक सार्थक प्रयास है। साथ ही इन आयोजनों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बेहतरीन प्रतिभागी अपनी ताकत और फिटनेस का प्रदर्शन करेंगे।
संगठन के अध्यक्ष रवि थपलियाल, कपिल गुप्ता और कार्यक्रम संयोजक हर्ष व्यास ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि यह फेडरेशन की 25वीं चैंपियनशिप होगी, जो युवा प्रतिभाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करेगी। इस दौरान बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के साथ योगा कंपटीशन भी होगा।
कार्यक्रम के तहत देहरादून में नगर निगम हॉल में 21 दिसंबर को शाम को प्रतियोगिता आयोजित होगी। जबकि ऋषिकेश में मॉर्निंग वेल स्कूल के वार्षिक उत्सव के साथ एक जनवरी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान राहुल त्रिपाठी, रमेश सिंह रावत, खुशवंत सिंह नेगी, दिनेश भट्ट, संजय मैठानी और लक्ष्मी प्रसाद जोशी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
युवाओं को प्रेरित करने का उद्देश्य
आयोजकों का कहना है कि इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को न केवल नशामुक्त जीवन का संदेश देना है, बल्कि उन्हें खेल और स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करना भी है। यह प्रतियोगिता स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच प्रदान करने के साथ-साथ फिटनेस को नई दिशा देने का कार्य करेगी।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह