Uttar Pradesh

सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य दिया जाय: दयाशंकर सिंह

प्रतापगढ़, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य दिया जाये। अधिकारी जनप्रतिनिधियों से संवाद बढ़ाये जिससे समस्याओं का समाधान हो सके। यदि कोई भी व्यक्ति पात्र है तो उसको योजना का लाभ अवश्य दिया जाये, यदि कोई व्यक्ति गलत कर रहा है तो किसी भी दशा में उसे बख्शा न जाये, हम सभी लोग मिलकर एक टीम भावना के साथ कार्य को करें और आपस में सामंजस्य बनाकर चले।

बैठक में विधायक विश्वनाथगंज ने शिकायत करते हुये हुआ कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जो सड़के बनायी जाती है वह गुणवत्तायुक्त नही रहती है, सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटनायें होती रहती है प्रभारी मंत्री ने कहा कि लिखित में सूचना दी जाये, यदि जांच में दोषी पाये जायेगें तो कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

विधायक ने बताया कि बिजली की समस्यायें रहती हैं, ट्रान्सफार्मर के जल जाने पर उसे समय से नहीं बदला जाता, यदि ट्रान्सफार्मर बार-बार जलते हैं तो उसकी क्षमतावृद्धि करायी जाये, नहरों में पानी की समस्या रहती हैं, कई जगह कट बन जाने और नहरों की साफ-सफाई न होने से पूरी तरीके से नहरों में पानी नहीं पहुंच पाता है। जनप्रतिनिधि द्वारा समस्याएं गिनाए जाने पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियाें से कहा कि जहां पर ऐसी समस्यायें हैं उसको दिखवा लिया जाये और आवश्यक कार्यवाही की जाये।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि ओडीओपी के तहत जनपद के आंवला प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाये और किसानों को योजना के तहत सब्सिडी प्रदान की जाये। विधायक सदर ने जनपद के एक केन्द्रीय विद्यालय के प्रस्ताव हेतु अपनी बात रखी। बैठक में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व विधायक धीरज ओझा सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top