Bihar

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मिली प्रतिकात्मक चाबी

उद्घाटन करते अतिथि

भागलपुर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि के रूप में 301.18 करोड़ रुपए का हस्तांतरण डीबीटी के माध्यम से सोमवार को उनके खाते में किया गया। राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार श्रवण कुमार के द्वारा बटन दबाकर प्रधानमंत्री आवास योजना लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरण किया गया।

उक्त अवसर पर भागलपुर के समीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में जगदीशपुर एवं शाहकुंड प्रखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच- पांच लाभुकों को प्रतीक के रूप में आवास की चाबी एवं प्रशस्ति पत्र संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा प्रदान किया गया। इसके पूर्व चाबी एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक जनसंपर्क ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top