मीरजापुर, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा झूठे वादे करने वाली पार्टी है। कहा कि भाजपा के अंत की शुरुआत हो चुकी है और 2029 में यह देश आरएसएस मुक्त हो जाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान जहां दिखें सपाई, वहां बिटिया घबराई पर कहा कि मुख्यमंत्री को अपने बयान पर विचार करना चाहिए। कहा कि सच्चाई तो यह है कि जहां दिखें भाजपाई, वहां बिटिया घबराई। इसके उदाहरण में उन्होंने बीएचयू परिसर की घटना का जिक्र किया, जहां भाजपा आईटी सेल के कुछ सदस्यों पर महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप है। श्री पटेल ने कहा कि बीएचयू में महिलाओं के साथ हुई अभद्रता के मामले में भाजपा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। कहा कि भाजपा का दावा सबका साथ, सबका विकास खोखला साबित हुआ है।
सपा के पूर्व मंत्री लल्लन राय ने पीडीए गठबंधन का समर्थन करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी में इंडि गठबंधन ने 43 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा का एनडीए गठबंधन केवल 37 सीटें ही जीत सका। उन्होंने इसे भाजपा के पतन की शुरुआत बताया और कहा कि केंद्र में इंडि गठबंधन की सरकार बनना अब संभव है। उन्होंने पीडीए को सामाजिक न्याय की लड़ाई का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस गठबंधन से भाजपा के खिलाफ मजबूत मोर्चा खड़ा हुआ है।
उन्होंने मझवां विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए जनता से सपा उम्मीदवार डा. ज्योति बिंद को समर्थन देने की अपील की।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा