Uttrakhand

एरीज में विद्यार्थी देख रहे ब्रह्मांड की खूबसूरती, 4 को ‘ओपन डे’

एरीज में ब्रह्मांड के पिंडों का अवलोकन करती एक छात्रा।

नैनीताल, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । नैनीताल स्थित एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत बीते शुक्रवार 28 फरवरी को एरीज द्वारा ऑनलाइन वैज्ञानिक व्याख्यानों का आयोजन किया गया था। जबकि आज रविवार 2 मार्च को आम जनता के लिए सार्वजनिक ‘ओपन डे’ आयोजित किया गया, जिसमें आगंतुकों ने विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों का अनुभव किया। आगे बताया गया है कि आगामी मंगलवार 4 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए ‘ओपन डे’ का आयोजन किया जाएगा यानी विद्यालय एवं महाविद्यालय के कोई भी विद्यार्थी आकर ब्रह्मांड की खूबसूरती का अवलोकन कर सकते हैं।

एरीज विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को वेधशाला का भ्रमण कराया जाएगा, जहां वे दूरबीन के माध्यम से सूर्य के धब्बों का अवलोकन, वैज्ञानिकों से संवाद तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों और वैज्ञानिक गतिविधियों को करीब से समझ सकेंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कक्षा 8 से 10 तथा कक्षा 11 एवं उससे उच्च कक्षाओं के लिए क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसमें विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे, जिससे प्रतिभागियों की वैज्ञानिक समझ को परखा जाएगा। विद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक अपने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने हेतु डॉ वीरेंद्र यादव से 9920460659 पर संपर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top