Chhattisgarh

कुएं में गिरा भालू, घंटों रेस्क्यू करके बाहर निकाला

कुएं में गिरा हुआ भालू।

धमतरी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) ।एक ग्रामीण के बाड़ी में स्थित कुएं में भालू गिरने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखने के लिए भीड़ लग गई। घटना की जानकारी वन विभाग को हुई, तो टीम के साथ गांव पहुंचकर अधिकारी-कर्मचारियों ने घंटों रेस्क्यू करके भालू को बाहर निकाला और छोड़ा।

वन परिक्षेत्र केरेगांव, सर्किल बनरौद बीट दक्षिण माड़मसिल्ली अंतर्गत ग्राम सियारीनाला निवासी सोमनाथ मंडावी के बाड़ी में स्थित कुएं में 10 नवंबर को एक भालू गिर गया था। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई, तो भालू को देखने बाड़ी में भीड़ लग गई। कुएं में भालू गिरने की जानकारी जब वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को हुई, तो डीएफओ धमतरी एवं संयुक्त वन मंडलाधिकारी धमतरी के मार्गदर्शन में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गांव पहुंचे। लंबे समय तक रेक्स्यू करके कर्मचारियों ने भालू को गिरे हुए कुएं से बाहर निकाला, तो भालू खेतों की ओर से भागते हुए जंगल में चला गया। जंगल से होकर बाड़ी तक भालू आने की घटना से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top