-पिछले 24 घंटे में आणंद जिले की बोरसद तहसील में 14 इंच बारिश
-वडोदरा की पादरा व नर्मदा की तिलकवाडा तहसील में 8 इंच बारिश
अहमदाबाद, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान आणंद जिले की बोरसद तहसील में सर्वाधिक 14 इंच बारिश हुई। इसके अलावा वडोदरा जिले की पादरा और वडोदरा तहसील के अलावा नर्मदा की तिलकवाडा तहसील में 8 इंच से अधिक, भरूच तहसील में 7 इंच से अधिक बारिश हुई। नवसारी की खेरगाम तहसील और छोटा उदेपुर की नसवाडी तहसील में 6 इंच से अधिक बारिश होने की जानकारी राज्य स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर से मिली है।
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 25 जुलाई सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम का औसत का कुल 53 फीसदी बारिश हो चुकी है। वहीं, कच्छ जोन में मौसम का सर्वाधिक 75 फीसदी बारिश हुई है। इसके बाद सौराष्ट्र जोन में 73 फीसदी बारिश हुई है। दक्षिण गुजरात में 63 फीसदी, पूर्व-मध्य गुजरात में 32 फीसदी, उत्तर गुजरात में सबसे कम 29 फीसदी बारिश हो चुकी है। इसके अलावा डांग की सुबीर तहसील, नर्मदा की नांदोद तहसील, वडोदरा की शिनोर तहसील, भरुच की अंकलेश्वर, झगडिया और हांसोट, गांधीनगर की देहगाम तहसील, सूरत की महुवा तहसील में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 इंच से अधिक बारिश हुई है। राज्य की 15 तहसीलों में 4 इंच और 21 तहसीलों में 3 इंच बारिश हुई है। राज्य की करीब 25 तहसीलों में 2 इंच से अधिक और 47 तहसीलों में एक इंच बारिश हुई है।
गुरुवार को सुबह 6 से 12 बजे तक बारिश
गुरुवार को राज्य में सामान्य बारिश हुई है। सुबह 6 बजे से दिन के 12 बजे तक करीब 43 तहसीलों में बारिश हुई है। अन्य कुछ जगहों पर एक मिलीमीटर से भी कम बारिश हुई। इसमें सर्वाधिक बारिश दाहोद की लीमखेड़ा तहसील में सुबह 8 से 12 के बीच 32 मिलीमीटर (मिमी), वलसाड की कपराडा तहसील में 29 मिमी, धरमपुर में 22 मिमी, पंचमहाल की शेहरा तहसील में 21 मिमी, मोरवा हडफ में 20 मिमी, दाहोद की सिंगवड में 16 मिमी, नवसारी की खेरगाम में 16 मिमी, दाहोद की संजली में 15 मिमी, साबरकांठा के हिम्मतनगर में 10 मिमी और दाहोद शहर में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय पाश