लखनऊ, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में साहित्य सूरि पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा कि साहित्य सूरि पुस्तक के लेखक आचार्य सूर्यप्रसाद दीक्षित साहित्य मनीषी है। साहित्य सूरि पुस्तक के पन्नों को पलटने पर बेहद आनन्द की अनुभूति हो रही है।
पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि पुस्तकों को पढ़ने का शौक रखने वाले लोगों के लिए साहित्य सूरि एक अच्छी पुस्तक है। इसमें बहुत सारी जानकारी और साहित्य ज्ञान पढ़ने को मिलेगा। पुस्तक के लेखक सूर्यप्रसाद दीक्षित की किसी पहचान बताने की आवश्यकता नहीं है। साहित्य जगत में सूर्यप्रसाद का नाम ही काफी है। इनके लेखनी में सरस्वती का वास भी है।
पारस बेला न्यास और भारत पुस्तक सेन्टर की ओर से आयोजित पुस्तक विमोचन के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के अलावा हिन्दी संस्थान के डाक्टर शम्भु नाथ, भारत पुस्तक सेन्टर के वीरेन्द्र बाहरी, सुशील कुमार, अनिल कुमार पाठक सहित साहित्य जगत के प्रमुख चेहरे एवं श्रोतागण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र