RAJASTHAN

आत्म विश्वास जगाने की प्रेरणा देने वाली राजस्थानी फिल्म मरणो कैसिंल का मुहूर्त 12 काे

आत्म विश्वास जगाने की प्रेरणा देने वाली राजस्थानी फिल्म मरणो कैसिंल का मुहूर्त 12 काे

बीकानेर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिन्दगी से निराश होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने जा रहे तीन जनों में आत्म विश्वास जगाने की प्रेरणा देने वाली राजस्थानी फिल्म मरणो कैसिंल का मुहूर्त 12 दिसम्बर को होगा। ऑडी प्रोडेक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग बीकानेर सहित राजस्थान के अन्य शहरों में की जाएगी।

डायरेक्टर इस्माइल आजाद ने मीडिया काे बताया कि फिल्म में कॉमेडी, इंटरटेन्टमेंट, एक्शन से भरपूर है। फिल्म में गीत रफीक राजस्थानी व इस्माइल आजाद के है। जबकि निर्माता अब्दुल हसन गौरी है। लेखन अनिल भूप का है। आजाद ने बताया कि इस फिल्म में बीकानेर के विजय सिंह राठौड, विजय शर्मा, दीपक अरोड़ा भी किरदार में है। उन्होंने बताया कि आठ महीनों में फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी। पत्रकार वार्ता में अब्दुल हसन गौरी, विजय शर्मा, विजय सिंह राठौड उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top