Uttar Pradesh

भोजपुरी नाइट में रितेश व निशा के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक

फ़ोटो

बाराबंकी 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महादेवा महोत्सव में बुधवार की देर शाम आयोजित भोजपुरी नाइट गायक रितेश पांडेय व निशा उपाध्याय के नाम रही। इस दौरान देर रात तक दर्शक उनके गीतों पर जमकर थिरके। वहीं दोनों की धमाकेदार प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ ने पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी सहित एसडीएम रामनगर पवन कुमार और एसडीएम सिरौली गौसपुर प्रीती सिंह ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इससे पूर्व रितेश व निशा ने भगवान लोधेश्वर की विधवत पूजन अर्जन कर जिसके बाद सुरमयी रात की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दोनों मुख्य कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुतियों के शुरू होने से पहले ही समूचा सांस्कृतिक पंडाल हजारों की संख्या में दशकों से भर गया। लोगों ने कुर्सियां के ऊपर खड़े होकर दोनों कलाकारों का जोरदार अभिवादन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रुप के साथी कलाकार ने गणेश वंदना, कहे गौरा रानी जुग जुग जिओ मेरे लाल, की प्रस्तुति देकर लोगों खूब झुमाया। जिसके बाद शुरू हुई सुरों की रात में भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने माता के भजन, विश्वास करा तू मैया पै, वही पार लगाहिया नइया कै…फिर ॐ नमः शिवायः की ध्वनि गाकर पूरा संस्कृतिक पंडाल भक्तिमय कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उनके साथ ॐ नमः शिवायः का मन ही मन उच्चारण किया। फिर गोरी तोरी लाल-लाल रे, आदि गाकर समा बांध दिया। इसके बाद भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत प्रभु आप की कृपा से सब काम हो रहा है, इसके बाद, हे दुःख भंजन, भजन के बाद एक से बढ़कर एक भोजपुरी और बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। भोजपुरी नाइट में धमाकेदार प्रस्तुति देने वाले त्रिदेव ग्रुप का नेतृत्व निदेशक अमित तिवारी द्वारा किया गया।

इस मौके पर निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी, उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीती सिंह, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, सीओ रामनगर सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top