
लोहरदगा, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । लोहरदगा में नव वर्ष और नवरात्र के शुभारंभ के मौके पर रविवार को हर तरफ उत्साह का माहौल देखने को मिला। वर्ष प्रतिपदा को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शंख नदी से पवित्र जल लेकर महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर गुरुकुल शांति आश्रम पहुंची जहां धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ।
वहीं कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की आराधना जगह-जगह हो रही है। मंदिरों और घरों में सुबह से ही मां दुर्गा की पाठ पंडितों की ओर से करायी गयी। हर तरफ भक्ति गीतों के बजने से वातावरण भक्तिमय हो गया । लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण इलाकों में भी नवरात्र को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। पंडित मनोज पांडेय के अनुसार वासंतिक नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर विधिवत पूजा-अर्चना की। नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरुप माता शैलपुत्री की पूजा की गयी।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
