-राजस्थान के बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार
-कार में सवार एक पति-पत्नी गंभीर रूप से हुए घायल
गुरुग्राम, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर व पुलिस विभाग में कार्यरत उनके पति की राजस्थान में बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के पास राजस्थान रोडवेज की बस व कार की भिड़ंत में दर्दनाक मौत हो गई। उनके साथ एक अन्य दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम नागरिक अस्पताल में माहौल गमगीन हो गया।
जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 की नर्सिंग ऑफिसर ऋतु यादव (28), उनके पति अजय (30) और अभिषेक (28) व अभिषेक की पत्नी नचिता कार में राजस्थान घूमने जा रहे थे। शनिवार को वहां कोहरे बहुत ज्यादा था। जब वे बीकानेर के पास नेशनल हाइवे पर झंझेऊ गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे बस के साथ उनकी कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। नर्सिंग ऑफिसर ऋतु व उनके पति अजय की मौके पर ही मौत हो गई। अभिषेक व उसकी पत्नी नचिता को घायलावस्था में निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घना कोहरा होने के कारण बस व कार चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत से कार से सभी को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर्स ने नर्सिंग ऑफिसर ऋतु व उनके पति अजय को मृत घोषित कर दिया।
घायल अभिषेक और नचिता को श्रीडूंगरगढ़ जिला अस्पताल से बीकानेर रेफर किया गया। जहां बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में दोनों का उपचार जारी है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। जिसके लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची सेरूणा और श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक़ किनारे करवाया। इसके बाद यातायात सुचारू करवाया गया। पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर अजय के परिजनों को घटना की सूचना दी। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में माहौल गमगीन हो गया।
(Udaipur Kiran) हरियाणा