Uttar Pradesh

संभल में महौल शांत हैं, कोई भी नेता या जनप्रतिनिधि यहां न आएं: कमिश्नर

मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह

मुरादाबाद, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने शनिवार को उप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय व विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में आज संभल आने वाले सांसदों व विधायकों के प्रतिनिधि मंडल के लिए अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा कि संभल में महौल शांत हैं। जिम्मेदार पदों पर बैठे राजनैतिक पदाधिकारी और जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि हमारी बात को समझें।

शनिवार को समाजवादी की ओर से जारी पत्र में बताया गया था कि संभल हिंसा और मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए सपा के सांसदों व विधायकों और पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल विधानसभा और विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में संभल जाएगा।

इस प्रतिनिधि मंडल में माता प्रसाद पांडेय व लाल बिहारी के यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक, कैराना सांसद इकरा हसन, संभल सांसद जियाउर्ररहमान बर्क, मुरादाबााद सांसद रुचि वीरा, मुरादाबाद सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, संभल जिलाध्यक्ष असगर अली, बरेली जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप शामिल है।

यह प्रतिनिधिमंडल संभल से जानकारी जुटाकर संभल से लेकर लखनऊ तक सरकार को घेरेगा। मुरादाबाद के कमिश्नर ने 24 नवम्बर को संभल हिंसा के बाद साफ कर दिया था कि कोई भी राजनैतिक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि संभल न आए क्योंकि संभल में महौल शांत बनाना हमारी प्राथमिकता है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top