

फतेहपुर, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार शाम खागा तहसील के ऐरायां ब्लॉक के कुटी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संदीप गुप्ता को एंटी कारप्सन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐरायां ब्लॉक के चमरपुरवा मजरे सिमौरी के पवन गुप्ता ने भ्रष्टाचार से आजीज होकर आरोपित शिक्षक के कारनामों की जानकारी एंटी कारप्सन टीम को दिया। आज शाम खागा कस्बे के नौबस्ता सड़क स्थित फायर ब्रिगेड के पास रिश्वत लेने का काम अंजाम देते वक्त टीम ने शिक्षक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि शिक्षक अवैध वसूली लम्बे समय से कर रहा था। इसी से पीड़ित शिक्षक ने गिरफ्तार करवाया। शिक्षक गैर हाजिर शिक्षकों को बचाने के नाम पर अधिकारी को देने के लिए धन वसूली करता था। करप्सन टीम के माध्यम से रिश्वत लेते हुए पकड़वाने वाले शिक्षक पवन गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर खंड शिक्षा अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले उनसे पांच हजार और बाद में 20 हजार की मांग की गई थी। आरोपित शिक्षक अपने खण्ड शिक्षाधिकारी के लिए वसूली करता था।
जब खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो खंड शिक्षा अधिकारी का फोन बंद मिला।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
