RAJASTHAN

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के वार्षिक भौतिक सत्यापन की अवधि 31 तक बढ़ाई

फाइल

जयपुर, 13 मई (Udaipur Kiran) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने वर्ष-2025 के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों की वार्षिक भौतिक सत्यापन की अवधि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया है।

निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने बताया कि योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों की मांग और सुविधा के लिए विभाग ने सत्यापन की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 मई कर दी है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी अविलंब अपना सत्यापन करवाएं ताकि पेंशन में कोई व्यवधान ना हो।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top