Uttrakhand

भव्य व स्मरणीय होगा पतंजलि विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव अभ्युदय : साध्वी देवप्रिया

वार्षिकोत्सव को लेकर बैठक

हरिद्वार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । पतंजलि विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘अभ्युदय’ 28 फरवरी से 02 मार्च तक सम्पन्न होगा। अभ्युदय को भव्य व स्मरणीय बनाने हेतु आयोजित बैठक में महोत्सव की रूपरेखा निर्माण के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी व सहायक नियुक्त किए गए।

बैठक में मानविकी व प्राच्य विद्या संकाय की अध्यक्षा तथा अभ्युदय की संयोजिका डॉ. साध्वी देवप्रिया ने कहा कि नैक द्वारा ‘ए+ ग्रेड’ मिलने के बाद इस वर्ष विश्वविद्यालय प्रबंधन ‘अभ्युदय’ कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर आयोजित करने के साथ भव्य व स्मरणीय बनाने हेतु संकल्पित है, जिसमें देश के शैक्षणिक स्तर के विख्यात प्रतिभाशाली गणमान्य उपस्थित रहेंगे। वार्षिकोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद और शैक्षणिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। यह आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, संगठनात्मक कौशल और रचनात्मकता को निखारने का अवसर प्रदान करेंगे।

बैठक में कुलसचिव आलोक कुमार सिंह, पतंजलि योग समिति के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थदेव, कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव, विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top