Jharkhand

350 लाभुकों के खाते में भेजी गई सर्वजन पेंशन की राशि

पेंशनभोगियों की फाइल फोटो

रांची, 22 मई (Udaipur Kiran) । जिला में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत पेंशनधारियों को मई महीने तक के पेंशन राशि का भुगतान गुरुवार को कर दिया गया है। राज्य संपोषित सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत जिले में कुल दो लाख 14 हजार 350 लाभुकों के बैंक खाते में राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गयी है। इनमें मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, एचआईवी और एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायता की पेंशन योजना और मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (थर्ड जेंडर) के लाभुक शामिल हैं।

सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों की संख्या मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना – 335, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना – 47424,

मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना – 166180

एचआईवी और एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना – 404, मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (थर्ड जेंडर) – सात लाभुक शामिल हैं।

सभी दो लाख 14 हजार 350 लाभुकों के बैंक खाते में एक-एक हजार की पेंशन राशि ट्रांसफर की गयी है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top