Bihar

माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटी गई रकम का पूर्णिया में हुआ था बंटवारा

मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

किशनगंज, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिघलबैंक थाना क्षेत्र में साढ़े आठ लाख रुपये लूट की घटना में पकड़े गए बदमाशों ने कई खुलासे किए हैं। लूट की रकम के साथ बदमाश पूर्णिया स्थित एक लॉज में पहुंचे थे। लॉज में ही रुपये का बंदरबाट हुआ था।

एसपी सागर कुमार ने रविवार को बताया कि अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने पूरी घटना का उदभेदन वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर किया है। घटना के उदभेदन को लेकर टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा भी एसपी सागर कुमार ने की है। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को क्राइम मीटिंग के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 3 अक्टूबर को दिघलबैंक थाना क्षेत्र में साढ़े आठ लाख रुपये लूट की वारदात हुई थी। फाइनेंस कर्मी उत्तम बर्मन से रकम लूटी गई थी। उत्तम बर्मन को कंधे में गोली मारी गई थी। घटना के बाद एसपी सागर कुमार के निर्देशन में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 48 घंटे के अंदर घटना का उद्दभेदन करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top