Haryana

फरीदाबाद में हवा  अभी पूरी तरह स्वच्छ नहीं 

फरीदाबाद में वायु प्रदूषण का दृश्य

फरीदाबाद, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में वायु की गुणवत्ता में पूरी तरह से सुधार नहीं हो पाया है। जिले में कई दिनों बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का स्तर 200 से नीचे आया है। प्रदूषण यहां मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है। आज एक्यूआई 140 के आस पास रहा। रविवार की तुलना में ये लगभग 60 अंक कम रहा है।

फरीदाबाद में पिछले सप्ताह की शुरुआत से ही फरीदाबाद में हवा की गति कम बनी हुई थी। हवा रुकने से प्रदूषण के कण एक जगह इकट्ठा होने लगे थे और प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि हो रही थी। शनिवार तक फरीदाबाद में एक्यूआई 200 से ऊपर बना हुआ था, जो खराब श्रेणी में आता है। रविवार से प्रदूषण स्तर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। थोड़ी हवा चलने के कारण प्रदूषण कणों में मूवमेंट हुई है और प्रदूषण कम हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को फरीदाबाद में प्रदूषण का स्टार 122 दर्ज किया गया और प्रदूषण की मध्य श्रेणी में आया। पिछले दिनों की तुलना में यह काफी कम रहा अगर आज सोमवार की एयर क्वालिटी की बात करें तो 140 और 190 के बीच की श्रेणी में रहा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top