-विधायक निखिल मदान
ने शिव कॉलोनी में 84 लाख रूपये निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया
सोनीपत, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । विधायक निखिल मदान ने कहा भाजपा सरका लक्ष्य शहर का विकास
और लोगों को मूलभूत सुविधाओं को आसानी से पहुंचाना है। विकास कार्यों के लिए धन की
कोई कमी नहीं है। हमारी प्राथमिकता शहर के लोगों की पेयजल, गलियों, बिजली, सीवरेज से
संबंधित समस्याओं से निजात दिलाने के लिए तेजी से कार्य किया जाए।
विधायक ने सोमवार को देवडू रोड़ स्थित वार्ड नंबर-5 शिव कॉलोनी
में 84 लाख रूपये की लागत में सीमेंट कंकरीट (सीसी) से बनने वाली गलियों के निर्माण
कार्यों का शिलान्यास किया और नारियल फोडक़र निर्माण कार्य की विधिवत शुरूआत की। विधायक
निखिल ने कहा कि गांव देवडू के लोगों की सुविधा को देखते हुए गांव में 83 लाख रूपये
के निर्माण से फिरनी व साथ लगती गलियों को सीसी से पक्का किया जाएगा। 32 लाख रूपये
की लागत से प्रजापति चौपाल का निर्माण करवाया जाएगा, एक हॉल व दो कमरों सहित पहली मंजिल
पर बच्चों के पढऩे के लिए लाईब्रेरी का बनेगी। यह सभी कार्य शुरु किए गए हैं।
उन्होंने
कहा कि लाभ पात्रों को सरकार से मिलने वाला लाभ उनके खातों में दिया जा रहा है, इससे
भी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ पात्रों को समय से
लाभ मिले इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। निगम पार्षद मुकेश सैनी,
एसडीओ सुरेश, जेई विकास, ठेकेदार नवीन कुण्डू, प्रेम सिंह, महेन्द्र सिंह, सरूप ङ्क्षसह,
अनुप सिंह, भगत सिंह दहिया, राजबीर राठी तथा विजय अलावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति
मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना