Uttar Pradesh

हिंदी दिवस को सार्थक बनाना है हम सभी का लक्ष्य

हाथरस, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा राजभाषा हिंदी दिवस के अवसर पर शनिवार को एक ऑनलाइन विचार गोष्ठी आयोजन प्राचार्य प्रो. शशि कपूर की अध्यक्षता में हुआ।

कार्यक्रम में डॉ. राधा शर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में अतरौली, अलीगढ़ की प्रसिद्ध कवयित्री, साहित्यकार, विदुषी ऊषा अरोरा उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में हिंदी को अपने आचरण में उतारने और उसको देश, समाज और संस्कृति की समृद्धि का आधार बनाने हेतु उसे अपने कर्म में अपनाने की बात कही। साथ ही बताया कि हिंदी दिवस को सार्थक करना हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है।

महाविद्यालय के छात्र कवि योगेश ने हिंदी को साहित्य और संस्कार की पहचान बताते हुए सुंदर स्वरचित कविता सुना कर सभी का रसास्वादन किया। कार्यक्रम में सभी ने हिंदी में बोलने, हिंदी में अभिव्यक्त करने और हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

(Udaipur Kiran) / MADAN MOHAN

Most Popular

To Top