HimachalPradesh

आंदोलन कर रहे वकीलों को मिला हमीरपुर बार एसोसिएशन का साथ

मंडी, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मंडी के वकीलों के मंडलायुक्त मंडी के खिलाफ चल रहे आंदोलन को बार एसोसिएशन हमीरपुर का साथ भी मिल गया है। हमीरपुर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में एसोसिएशन की बैठक में एक प्रस्ताव पारित करके मंडी बार एसोसिएशन द्वारा मंडलायुक्त की अदालत का बहिष्कार करने के निर्णय का समर्थन करते हुए यह निर्णय लिया गया कि हमीरपुर जिला बार एसोसिएशन भी मंडलायुक्त की अदालत का बहिष्कार करेगी। गौरतलब है कि हमीरपुर जिला भी मंडी मंडल के तहत ही आता है और वहां के वकील भी मंडी मंडलायुक्त की अदालत में ही मामले प्रस्तुत करते हैं। इधर,बार एसोसिएशन सुंदरनगर ने भी मंडी के वकीलों का समर्थन करते हुए मंडलायुक्त के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन का साथ देने का निर्णय किया है। सुंदरनगर के प्रधान विक्रांत ठाकुर ने अपनी एसोसिएशन की ओर से मंडी के वकीलों की मांग को सही ठहराते हुए पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है। इधर, बार एसोसिएशन मंडी के प्रधान एडवोकेट दिनेश सकलानी ने बताया कि मंडलायुक्त द्वारा वरिष्ठ वकील के साथ किए गए दुर्व्यवहार के बाद से उनकी अदालत का बहिष्कार जारी है तथा उनके खिलाफ आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में गठित की गई संघर्ष समिति सोमवार को शिमला में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश त्रिलोक चौहान, जस्टिस अजय मोहन गोयल से दोपहर 1 बजे मिलेंगे तथा उन्हें इस संबंध में जानकारी देंगे। साथ ही मंडलायुक्त मंडी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की जाएगी। इसके साथ ही यह संघर्ष समिति शिमला दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने का भी समय मांगेंगी तथा उन्हें भी एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि मंडी बार एसोसिएशन ने मंडलायुक्त पर एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में 5 दिसंबर को एक दिवसीय अदालत बहिष्कार व मंडी में धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। बार एसोसिएशन मंडलायुक्त के खिलाफ एक्शन लेने तक आंदोलन करते रहने का निर्णय ले चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top