मन्दसौर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सुवासरा के किशोरपुरा गांव में 5 करोड़ की शासकीय चरनोई भूमि को शनिवार को प्रशासन की टीम ने मुक्त करवाया है। यहां तक कि भूमाफियाओं ने सरकारी भूमि पर फसल की बोवनी कर दी थी।
बता दें कि सुवासरा तहसीलदार मोहित सीनम ने बताया कि किशोरपुरा गांव में श्रीकृष्ण गोशाला की 20 हेक्टर भूमि पर भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर इस भूमि पर सोयाबीन फसल की बोवनी कर दी थी। प्रशासन की टीम शनिवार को जेसीबी व दलबल के साथ मौके पर पहुंची और करवाई करते हुए 5 करोड़ की शासकीय चरनोई की भूमि को भुमाफियाओ के कब्जे से मुक्त करवाई गई। अधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्त करवाई भूमि पर गोशालाओं के गोवंश को चारवाने के लिए उपलब्ध करवाया।
(Udaipur Kiran) / अशोक झालोया / राजू विश्वकर्मा