बाराबंकी, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में लूट की कोशिश का पुलिस ने तीन घंटों के अंदर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने लूट की ये नाकाम कोशिश कनाडा में रह रही अपनी महिला मित्र को गिफ्ट देने के लिए की थी।
नगर कोतवाली के इंदिरा मार्केट स्थित पीएनबी की मुख्य शाखा में सोमवार सुबह जब बैंक खुला तो बैंक के ताले टूटे पड़े थे। बैंक में काफी तोड़फोड़ मिली। बैंक कर्मियों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और आरोपितों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया।
पुलिस ने जांच के दौरान बैंक और आसपास लगे 10 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। त्रिनेत्र के जरिये पुलिस आरोपित तक पहुंचने में कामयाब रही और महज तीन घंटे के भीतर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले आरोपित शाहिद को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शाहिद की तीन महिला मित्र हैं। उसकी एक महिला मित्र कनाडा में रह रही है। दीपावली के त्योहार पर कनाडा में रह रही मित्र को महंगे गिफ्ट देने के लिए बैंक में लूट करने का प्रयास किया था। वो बैंक की कई दिनों से रेकी कर रहा था। बैंक में कई दिनों की छुट्टी के चलते उसने रविवार की रात वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था। उसने बैंक में ग्राइंडर की मदद से ताला काटने की कोशिश की लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो सका। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी