CRIME

मुर्गी फार्म के शेड में लगे पंखों की चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

रायगढ़ , 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।धर्मजयगढ़ पुलिस ने ग्राम बरतापाली के मुर्गी फार्म शेड में ग्राम पंचायत द्वारा लगाये पंखे और हैलोजन लाईट की चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी के सात सिलिंग फैन की जप्ती की गई है । पुलिस ने आज आरोपित को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। ।

मुर्गी फार्म से लाईट और पंखे चोरी को लेकर 21 जून को थाना धर्मजयगढ़ में जनमित्रम स्वयं सहायता समूह की सचिव श्रीमती प्रेमादेवी राठिया (उम्र 35 वर्ष) निवासी ग्राम बरतापाली द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शासकीय योजना के तहत उनके समूह द्वारा रीपा गोठान में मुर्गी पालन का कार्य किया जा रहा है ।तेरह जून को समूह के अध्यक्ष के साथ मुर्गी फार्म का निरीक्षण किया गया था, फार्म के शेड में पंखे, लाईट लगे हुये थे । पुनः 20 जून को फार्म का निरीक्षण किये तो शेड में पंचायत द्वारा लगाये गये आठ पंखा, एक हैलोजन लाईट कुल कीमत 22हजार रुपये को कोई चोर चोरी कर ले गया था ।

थाना धरमजयगढ़ में अज्ञात आरोपित के विरूद्ध अप.क्र. 163/2024 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी । आज सोमवार थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम को मुखबिर द्वारा ग्राम बरतापाली के सुरेश राठिया को गांव के मुर्गी फार्म का पंखा, लाईट चोरी करना बताया । तत्काल थाना प्रभारी ने स्टाफ को ग्राम बरतापाली रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा संदेही सुरेश राठिया के घर दबिश देकर हिरासत में लिया गया । पूछताछ में सुरेश राठिया ने आठ सिलिंग फैन और एक हैलोजन लाईट चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि हैलोजन बल्ब टूट जाने पर वहीं फेंक दिया और एक पंखा को बेच कर बिक्री रकम को खर्च कर दिया है । आरोपित सुरेश राठिया पिता जुगितराम राठिया उम्र 38 वर्ष साकिन रतापाली थाना धरमजयगढ़ के मेमोरेंडम पर चोरी के सात अजंता कंपनी का सिलिंग फैन बरामद कर जप्त किया गया । सुरेश राठिया को आज धर्मजयगढ़ पुलिस द्वारा नबकजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top