Madhya Pradesh

ग्राम ढाकनी में शासकीय जमीनी विवाद पर गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

ग्राम ढाकनी में शासकीय जमीनी विवाद पर गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

मंदसौर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 6 दिसम्बर को आरोपीगण ग्राम जोड़मा सरंपच पति नरेन्द्र सिंह व उसके साथीगण जेलरसिंह निवासी जोड़मा, जुगल किशोर धाकड़ निवासी बडीर्या इस्तमुरार ,प्रधान सिंह निवासी जोड़मा , नारायणसिंह निवासी ढाकनी ,जेलरसिंह निवासी बडीर्या इस्तमुरार व अन्य साथियो के साथ मिलकर फरियादी सुखदेव मेघवाल की ग्राम ढाकनी में कब्जे वाली शासकीय जमीन पर बनी टापरी को तोड़कर कब्जा हटाने की बात को लेकर हुए विवाद में फरियादी व उसके परिजन द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की नियत से गोली मारना व लाठी डण्डो से मारपीट की गयी। फरियादी की रिपोर्ट पर उपरोक्तव आरोपीगणों के विरूद्ध थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 488/24 धारा 103(2),191(2),191(3), 115(2),351(3) बीएनएस व 25,27 आर्म्स एक्ट व 3(1)(द),3(1)(ध),3(2)(५ं) का पंजीबद्द किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी नरेन्द्र सिंह पिता अर्जुन सिंह सोंधीया राजपुत, जेलर सिंह पिता मानसिंह सोंधीया राजपुत, जुगल किशोर पिता उदयराम धाकड़, प्रधानसिंह पिता अर्जुनसिंह सोंधीया, नारायण सिंह पिता भुवानसिंह सोंधीया राजपुत, जेलरसिंह पिता भगवानसिंह सोंधीया राजपुत, ईश्वर पिता रामलाल धाकड़, कल्याणसिंह पिता घिसुसिंह राजपुत को गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top