राजगढ़,23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.केमरों की मदद से छह दिन पहले जिला चिकित्सालय परिसर में लगे ऑक्सीजन सप्लाई के काॅपर पाइप चोरी कर नवजात शिशुओं की जान से खिलवाड़ करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने सोमवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में पत्रकाराें के समक्ष खुलासा करते हुए बताया कि 17-18 दिसम्बर की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाश चिकित्सालय परिसर के एसएनसीयू विभाग से जुडे़ ऑक्सीजन प्लांट के करीब 22 फीट काॅपर पाइप काट ले गए थे, जिससे अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात शिशुओं की जान पर खतरा बन गया था। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है । विवेचना के दौरान एएसपी आलोक शर्मा ,एसडीओपी दिनेश शर्मा मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.केमरों की मदद से आरोपित दिलीप(50)पुत्र प्रेमलाल मालवीय निवासी कालाखेत को पकड़ा, पूछताछ पर आरोपित ने ऑक्सीजन सप्लाई के काॅपर पाइप जलील(58)पुत्र अल्लाहनूर निवासी कालाखेत को बेचना बताया। वहीं जलील खां ने पाइप आशिक (35)पुत्र याशीनखां निवासी पुरा मौहल्ला को बेचना बताया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अतिरिक्त धारा 3 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 109 बीएनएस के तहत इजाफा किया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक