पौड़ी गढ़वाल, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना थलीसैंण पुलिस ने बहला फुसलाकर किशोरी को भगाने वाले आरोपित को नैनीताल से गिरफ्तार किया है। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को उनकी 17 साल की पुत्री को एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस टीम ने शुक्रवार को नैनीताल से किशोरी को बरामद कर लिया। जबकि उसे भगाकर ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि मामले में पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
