हरिद्वार, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपित को पुलिस ने गुरुवार काे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा आरोपित अभी फरार है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, जनपद की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए दो आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपित शमन निवासी ग्राम टांडा बनेड़ा कोतवाली मंगलौर को गुरुवार काे ग्राम टांडा बनेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दूसरे फरार आरोपित व नाबालिग की तलाश में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला