दुमका, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । छिनतई के आरोप में जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित का नाम अनुप यादव उर्फ विशाल यादव है। वह रामपुर गांव का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार पुलिस नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर, हिजला रोड़ निवासी आलोक कुमार पाल के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजी है। लिखित शिकायत में आवेदक आलोक कुमार पाल ने बताया कि 05 जनवरी को रिंग रोड़ रामपुर में आरोपित रोक कर मोबाईल और पॉकेट से 7500 रूपये निकाल लिया। उसके बाद धमकी देते हुए पे-फोन के यूपीआई नंबर की जबरन जानकारी लेकर 3500 रूपये ट्रांसफर कर लिया। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । गिरफ्तार आरोपित का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ वारंट भी निर्गत था।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार