Haryana

सोनीपत: युवक की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

11 Snp-2  सोनीपत: हत्यारोपी गिरफ्तार

सोनीपत, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना

कुण्डली पुलिस ने लोहे के डंबल से युवक की हत्या के मामले में एक आरोपी बुधवार को

गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरविंद निवासी कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में

हुई है। कपूरथला,

पंजाब निवासी राजन ने बीती आठ दिसंबर काे थाना कुंडली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत

के अनुसार, उनके मामा दुर्गा प्रताप उर्फ टिंकू, जो पिछले सात महीनों से कुण्डली में

क्रेन चालक के रूप में काम कर रहे थे उनकी हत्या कर दी गई। दुर्गा प्रताप अपने साथी

कुलविन्द्र और अरविन्द के साथ किराए के कमरे में रहते थे। राजन को धुव्र नामक रिश्तेदार

ने घटना की सूचना दी।

कुलविन्द्र

ने बताया कि हत्या से दो दिन पहले पैसे के लेन-देन को लेकर दुर्गा प्रताप और अरविन्द

के बीच झगड़ा हुआ था। हत्या वाली रात भी दोनों में विवाद हुआ। राजन ने पूरी पड़ताल

के बाद बताया कि अरविन्द ने दुर्गा प्रताप के सिर पर हथियार से वार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। थाना

कुण्डली की टीम, जिसमें शामिल सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण ने आरोपी अरविन्द को कुशीनगर

से गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top