Haryana

गाेहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग का आराेपी गिरफ्तार कर भेजा जेल

28 Snp-4  सोनीपत: एसटीएफ पुलिस टीम द्वारा     मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने         के मामले में गिरफ्तार युवक।

सोनीपत, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले

की एसटीएफ पुलिस टीम ने मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर दाे करोड़ रुपये की फिरौती

मांगने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह वारदात 21 जनवरी

2024 को गोहाना में हुई थी।

गिरफ्तार

आरोपी की पहचान रूकमुद्दीन उर्फ नवाब उर्फ नब्बा पुत्र मामूरा, निवासी कनहौर, जिला

भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई है। गोहाना

के सुप्रसिद्ध मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी

और एक दूधिया घायल हो गया था। इस मामले में भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के

तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।

एसटीएफ

टीम के उप निरीक्षक रणबीर ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश में कार्रवाई करते

हुए रूकमुद्दीन को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे

जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी

के साथ पुलिस ने इस गंभीर मामले में एक और महत्वपूर्ण कड़ी जोड़ दी है। जांच प्रक्रिया

जारी है और पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top