जोधपुर, 7 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । एनआई एक्ट प्रकरण में एक मुल्जिम कोर्ट संख्या 3 पावटा पोलो पर आत्म समर्पण के लिए पहुुंचा। उसे न्यायिक अभिरक्षा मेें भेजने के आदेश जारी किए। मगर आरोपित चालानी गार्ड के पहुंचने से पहले वहां से फरार हो गया। इस बारे में रीडर की तरफ से मुल्जिम फरारी की रिपोर्ट पुलिस में दी गई है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि एनआई एक्ट प्रकरण कोर्ट नम्बर 3 जोधपुर के रीडर भीम प्रजापत की तरफ से यह केस दर्ज करवाया गया है। इनके अनुसार शुक्रवार को इस कोर्ट में विचाराधीन प्रकरण में वांछित मुल्जिम बासनी तम्बोलिया पूंजला के भाकरबास निवासी अनिल परिहार पुत्र श्याम सिंह परिहार आत्म समर्पण कर जमानत के लिए आया था। मगर उसे कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहां चालानी गार्ड आने वाला था, मगर उससे पहले ही वह कोर्ट से फरार हो गया। रीडर की रिपोर्ट पर महामंदिर पुलिस अब आरोपित की तलाश में जुटी है। आरोपित अनिल परिहार मार्बल हाउस की दुकान महामंदिर में चलाता है।
(Udaipur Kiran) / सतीश