CRIME

अवैध संबंध के शक पर की गई थी प्रधान पुत्र की हत्या, दाे आराेपित गिरफ्तार 

हत्या के आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में खड़े

कौशांबी, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । करारी थाना क्षेत्र के नेवारी ग्राम प्रधान पुत्र की हत्या अवैध संबंधों के शक पर की गई थी। प्रधान पुत्र को उसके साथी ने ही अपने एक दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। इसके बाद लाश को हादसे का रूप देने के लिए कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने घटना में शामिल दाे आरोपिताें को गिरफ्तार कर उन्हे जेल भेज दिया है।

करारी के नेवारी गाव की प्रधान ननकी देवी का 22 वर्षीय बेटा अजय कुमार डीजे ऑपरेटर था। मंगलवार सुबह उसकी लाश गांव में ही सूखे कुएं में मिली थी। पिता विश्वनाथ ने गांव के संदीप पासी और सुधांशु पर हत्या का आरोप लगा कर थाना पुलिस को तहरीर दी थी। थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर तहक़ीक़ात शुरू की।

एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की दाे टीमें लगाई थी। पुलिस ने वारदात की देर शाम आरोपी संदीप को पीडीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय) जंक्शन से गिरफ्तार किया था। जबकि, सुधांशु की गिरफ्तारी गांव से की गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।

इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया, मुख्य आरोपी संदीप मृतक अजय का मित्र था। उसे शक था कि अजय का उसकी बहन से अवैध संबंध है। इसी शक के चलते उसने अपने दोस्त सुधांशु के साथ मिलकर डंडे से सिर पर हमला कर अजय की हत्या कर दी। इसके बाद लाश को कुएं में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद मुंबई भागने की फिराक में था। हालांकि, इससे पहले ही पीडीडीयू जंक्शन पर नई दिल्ली जयनगर स्पेशल ट्रेन से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top