Haryana

कैथल में शराब की चलती भट्ठी पकड़ी, आरोपी फरार

कैथल, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना तितरम पुलिस द्वारा अवैध शराब की चलती भठ्ठी पकड़ी गई है। वहीं आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया।

कैथल पुलिस ने रविवार को जारी जानकारी में बताया कि एचसी राकेश व एएसआई कुलदीप की टीम द्वारा सूचना मिलने के उपरांत गांव प्योदा निवासी नवाशा के खेत के कोठे में दबिश दी। जहां से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर फरार हो गया।

जांच के दौरान खेत के कोठे से चल रही अवैध शराब की भठ्ठी सहित 200 लीटर लाहण, 3 बोतल शराब तथा भठ्ठी चलाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top