कैथल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गांव नौच में बंद राइस मिल में सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर चाेरी करने वाले काे स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पीएसआई सुमित कुमार ने बंधक बनाने के आरोपी सुखविंदर सिंह को जींद के गांव घोघड़िया से गिरफ्तार किया है। गांव नौंच निवासी नरेश कुमार ने बताया कि वह अपने गांव में बंद पड़े राइस मिल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। मिल में उसके अलावा सतवीर व संजय भी सिक्योरिटी गार्ड हैं। वे तीनों उसकी ज्यादातर रात के समय ड्यूटी होती है।
19 जनवरी 2024 की रात वह ड्यूटी पर था और कांटा के पास बने कमरे में लेटा हुआ था। पांच-छह युवक दीवार फांदकर उसके पास आए। जिन्हें देखकर वह घबरा गया। उसने आवाज लगाई तो एक आरोपी ने उसके पैर पर लाठी मारी और चुप रहने के लिए बोला। दो आरोपी उसके पास बैठ गए और बाकी मिल के अंदर चले गए। आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। करीब दो घंटे बाद आरोपी वहां से चले गए। आरोपियों के जाने के बाद उसने दूसरे सिक्योरिटी गार्ड सतबीर के पास कॉल करके सूचना दी। सूचना मिलने पर दूसरे सिक्योरिटी गार्ड भी पहुंच गए। उन्होंने मिल को चैक किया तो पता चला कि आरोपियों ने मिल के अंदर बड़े ट्रांसफार्मर को खोलने की कोशिश की थी। मिल मालिक के खाली पड़े मकान का शीशा टूटा हुआ था और लोहे की अलमारी में चाबियां लगी हुई थी। आरोपियों ने चोरी का प्रयास किया है। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आठ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज