Uttrakhand

दाे वर्ष से फरार वारंटी गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।

नैनीताल, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जनपद नैनीताल में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित वारंटियों व आरोपितों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश दिये गये हैं। इसी कड़ी में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तल्लीताल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वर्ष 2023 के एक एनआई एक्ट यानी निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस होने से संबंधित एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ जगदीश चंद्रा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह के पर्यवेक्षण में तल्लीताल थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 22 वर्षीय वारंटी मोहम्मद उवैस पुत्र मुन्ने निवासी एजाज नगर गोटिया, थाना बारादरी, जनपद बरेली को हल्द्वानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद आरोतिप को विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top