HimachalPradesh

फरार कैदी कांगड़ा के जंगलों से काबू, पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार

कैदी की फ़ोटो।

धर्मशाला, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । धर्मशाला कोर्ट में पेशी को ले जाते समय फरार हुए कैदी को बुधवार देर शाम कांगड़ा के जंगलों से धर लिया गया है। कांगड़ा थाना क्षेत्र के इस आरोपी की पहचान रजत पुत्र रमेश निवासी डूंगा बाजार कांगड़ा के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार बुधवार को जिला कारागार से धर्मशाला कोर्ट में कैदी को पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार हो गया। इस दौरान पुलिस को फरार कैदी के दाड़ी की तरफ छुपे होने की संभावना थी। पुलिस द्वारा हर तरफ उसे ढूंढने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए। साथ ही सोशल मीडिया पर भी उसकी फोटो अपलोड कर दी गई, लेकिन अंत में यह कैदी कांगड़ा के जंगलों से पकड़ लिया गया।

बताया जा रहा है कि फरार कैदी रजत चरस तस्करी समेत करीब 3 मामलों में कैद था तथा पुलिस की कस्टडी में उसे धर्मशाला स्थित कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।

उधर, पुलिस जिला कांगड़ा के ए.एस.पी. कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि फरार हुए कैदी को पुलिस कर्मियों ने कड़ी मेहनत से तलाश करने के बाद कांगड़ा के जगलों से पकड़ लिया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top