CRIME

मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का फरार बदमाश जोधपुर से गिरफ्तार

आरोपी पुलिस गिरफ्त में

-दिल्ली एनसीआर क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, असम, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब व मध्यप्रदेश में सक्रिय है गिरोह

गाजियाबाद, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रान्च पुलिस ने बुधवार को मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के फरार बदमाश को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का करीब 15 लाख रुपये का माल बरामद किया है।

यह गिरोह गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, असम, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब व मध्यप्रदेश में जिओ व एयरटेल कम्पनी के मोबाइल टावरों से आरआर यूनिट, बैट्री व अन्य इलैक्ट्रानिक डिवाईस चोरी कर उसे भारी दामों मे विदेशों में बेचता है। यह एक संगठित गिरोह है।

एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि गाजियाबाद व थाना वेव सिटी पुलिस ने जिओ व एयरटेल कम्पनी के मोबाइल टावरों से आर0आर0 यूनिट, बैट्री व अन्य इलैक्ट्रानिक डिवाईस चोरी करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को दिनाँक-22दिसम्बर को थाना वेवसिटी गाजियाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिनके कब्जे से भारी मात्रा में आरआरयू, बीबीयू0ल व अन्य उपकरण व चोरी करने मे प्रयुक्त गाडियाँ बरामद हुई थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को इस अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य तथा थाना वेव सिटी से वाँछित राहुल को थाना क्षेत्र कुडी भगतासनी जोधपुर पश्चिम राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर मोबाइल टावरों से चोरी 02 रेडियो रिसीवर यूनिट बरामद हुई है। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। राहुल की गिरफ्तारी पर डीसीपी ग्रामीण ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार पूर्व से घोषित किया था।

पूछताछ में राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने इण्टर करने के बाद पढाई छोड दी और इलैक्ट्रिक वायर फिटिंग का काम सीख कर ठेकेदार के साथ नवनिर्मित मकानों, मॉल, बिल्डिंगों में बिजली फिटिंग का काम करने लगा । काम के दौरान ही नन्दग्राम गाजियाबाद क्षेत्र मे राहुल की मुलाकात गोल्डी उर्फ फरहान से हुई। जिसने उसे मोबाइल टावरों के आर0आऱ0यू0, बी0बी0यू0 व अन्य उपकरणों के बारे बताया कि इन उपकरणों को चोरी करके बेचने में काफी मुनाफा होता है ।

गोल्डी उर्फ फरहान ने राहुल को साहिल, कय्यूम, कासिम, जाकिर, जावेद व अनस से मिलवाया जो मोबाइल टावरों से आरआरयू व अन्य इलैक्ट्रोनिक उपकरणों की चोरी करते थे । गोल्डी उर्फ फरहान व कासिम गाडी किराये पर लाते थे और गाडी से ये लोग पूर्व से रैकी किये हुए मोबाइल टावर पर जाते थे, राहुल इलैक्ट्रिक का काम जानता था इसीलिए इसको अपने गिरोह मे मिलाया था, राहुल अपने साथियों के साथ मोबाइल टावरों पर चढकर हाईड्रोलिक कटर से आरआरयू के केबिलों को काटकर आरआरयू व बीबीयू उतारकर चोरी करने लगा । पूछने पर बताया पिछले कुछ वर्षों से मोबाइल टावरों की बैट्री, रेडियो रिसीवर यूनिट व अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाईस की चोर बजारी में काफी माँग चल रही है, मोबाइल टावरों पर लगे उपकरण काफी मँहगे होते है । चोरी का माल लेकर उसे सुरक्षित तरीके से इरशाद व वसीम को देते थे जिसमें एक आरआरयू की चोरी में राहुल को 10-15 हजार रुपये का फायदा होता था ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top