Bihar

हत्या के साथ डकैती मामले के फरार आरोपी सात साल बाद गिरफ्तार

अररिया फोटो:घुरना थाना पुलिस के कस्टडी में गिरफ्तार नरेश पासवान

अररिया 27 मार्च (Udaipur Kiran) ।

जिले की घुरना थाना पुलिस ने हत्या के साथ डकैती मामले में फरार चल रहे आरोपी नरेश पासवान को सात साल के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।घुरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में मिले गुप्त सूचना के बाद सात वर्षों के बाद नरेश पासवान को गिरफ्तार किया।

नरेश पासवान के खिलाफ घुरना थाना में कांड संख्या 482/17 धारा 395,397 एवं पूर्णिया के के.नगर थाना में कांड संख्या 333/14 धारा 395,396 एवं 3/4 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।दोनों मामलों में नरेश पासवान फरार चल रहा था।इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार कोशिश भी की थी,लेकिन छापेमारी टीम के पहुंचने से पहले ही पुलिस को गच्चा देकर आरोपी फरार हो जा रहा था।गिरफ्तारी के बाद आरोपित नरेश पासवान को न्यायालय में उपस्थित करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।जानकारी घुरना थानाध्यक्ष संजय यादव ने दी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top