
बलरामपुर/सूरजपुर, 6 मई (Udaipur Kiran) । सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने गायत्री भूमिगत डकैती के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गायत्री भूमिगत खदान के प्रबंधक संजय मिश्रा ने सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि, एक सितंबर 2020 की रात्रि करीब 1.30 बजे 10 से 12 अज्ञात अपराधियों ने खदान में घुसकर भंडार गृह में सेंध लगाकर प्रवेश कर सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बनाया। उसके बाद भण्डारगृह में रखे 15 पीवीसी आर्ड केबल को चुराकर ले गए।
संजय मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई। विवेचना के दौरान पूर्व में आठ आरोपित व एक नाबालिग को पकड़ा गया था। प्रकरण के अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी थी। फरार आरोपितों के गांव आने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपित प्रताप चौधरी (57 वर्ष) ग्राम तुलसी चौकी लटोरी और राजकुमार अगरिया (40 वर्ष) निवासी कसकेला चौकी लटोरी को सात अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले अन्य एक आरोपित घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसकी तलाश की जा रही थी।
सूरजपुर डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पुराने लंबित गंभीर अपराधिक मामलों की समीक्षा करते हुए फरार आरोपितों की गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर पकड़ने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को मिली सूचना के आधार पर फरार आरोपित संजय कुमार बरगाह (27 वर्ष) ग्राम पोड़ी से पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने जुर्म कबूल किया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह यादव, आरक्षक रवि पाण्डेय, प्रदीप सोनवानी, रविराज पांण्डेय, दशरथ राम सक्रिय रहे।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
