
जम्मू, 22 मई (Udaipur Kiran) । संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का 648वां प्रकाश उत्सव नगरोटा के कट्टल बटल में धार्मिक उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया जिसमें पूरे क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस भव्य समागम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी महाराज उपस्थित थे जिन्होंने मन को झकझोर देने वाला आध्यात्मिक प्रवचन दिया। इस मौके पर जेकेएनसी एससी सेल के चेयरमैन विजय लोचन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गुरु रविदास सभा, कट्टल बटल के अध्यक्ष रतन लाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सभा परिसर को खूबसूरती से सजाया गया था जबकि भक्ति गीतों और भजनों ने गहरा आध्यात्मिक माहौल बनाया।
सभा को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने गुरु रविदास जी की शिक्षाओं की शाश्वत प्रासंगिकता पर जोर दिया जो समानता, प्रेम और भक्ति पर केंद्रित हैं और न्यायपूर्ण और दयालु समाज के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में हैं। उन्होंने अनुयायियों से धर्म और सेवा के मार्ग पर चलने का आग्रह किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि गुरु जी का संदेश जाति और पंथ की सभी बाधाओं से परे है। इस अवसर पर बोलते हुए विजय लोचन ने सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने और गुरु रविदास जी की विरासत को संरक्षित करने में सभा के प्रयासों की सराहना की। वहीं कार्यक्रम का समापन सामुदायिक लंगर के साथ हुआ।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
