West Bengal

कोलकाता के गिरीश पार्क में 19 से 21 दिसंबर तक होगा एबीवीपी का 42वां राज्य सम्मेलन

एबीवीपी‌ का कार्यक्रम

कोलकाता, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 42वां राज्य सम्मेलन 19 से 21 दिसंबर तक कोलकाता के गिरीश पार्क स्थित बिनानी भवन में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों और विश्वविद्यालयों से करीब 400 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। 20 दिसंबर को संगठन की ओर से एक विशाल रैली भी निकाली जाएगी, जो तिलोत्तमा की स्मृति और अधूरी न्याय की मांग के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए एबीवीपी के राज्य सचिव अनिरुद्ध सरकार ने मंगलवार को कहा कि आठ साल बाद कोलकाता में इतने बड़े स्तर पर राज्य सम्मेलन हो रहा है। आर.जी. कर घटना के न्याय की मांग और पश्चिम बंगाल के सभी कॉलेज-विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव समेत शिक्षा जगत की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए यह सम्मेलन और रैली आयोजित की जा रही है। हमारा उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों को दूर करना है।

दरअसल, एबीवीपी का 70वां राष्ट्रीय अधिवेशन हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। देशभर से लगभग 1300 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में मणिपुर समस्या के स्थायी समाधान और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की कूटनीतिक स्थिति को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए थे।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top