HEADLINES

इंदौर में 25 नवंबर से शुरू हाेगी 41वीं यूरेशियन समूह की बैठक, दाे साै विदेशी प्रतिनिधि होंगे शामिल 

इंदौर: यूरेशियन समूह की दो दिवसीय बैठक 29 नवंबर से इंदौर में,  200 विदेशी प्रतिनिधि होंगे शामिल

इंदौर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 25 से 29 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय स्तर की 41वीं यूरेशियन समूह (ईएजी) की पूर्ण बैठक का आयोजन होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। अतिथियों के आगमन का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है। इस आयोजन में नौ सदस्य देशों एवं 15 ऑब्जर्वर देशों के दो सौ से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

इस बैठक का उद्देश्य मुख्य रूप से मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंकवाद के वित्त पोषण के खिलाफ रणनीति बनाना है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में 28 नवम्बर को प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, अनेक केन्द्रीय मंत्रियों सहित प्रदेश के मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इंदौर में इस आयोजन की गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।

शुक्रवार को इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, ज्योति शर्मा, नगर निगम अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा तथा रोहित सिसोनिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

संभागायुक्त दीपक सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान सभी ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे जिससे की मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वे एक अच्छी स्मृति लेकर जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की बैठक व्यवस्था, मेहमानों के प्रवेश और निर्गमन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश व्यवस्था, आवास व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सकीय व्यवस्था, अग्नि शमन व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी महिपाल ने बताया कि अतिथियों के आगमन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा के अनुरूप तिलक लगाकर व पुष्पाहार पहनाकर और शहनाई की मंगल ध्वनि के साथ किया जा रहा है। अतिथियों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। अतिथियों के आगमन के समय प्रदेश की सांस्कृतिक झलक भी प्रस्तुत की जा रही है। सभी अतिथियों के लिए शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित होटल्स में आवास व्यवस्था की गई है। यहां पर उनके लिए मनी एक्सचेंज काउंटर भी बनाये गए हैं। सुरक्षा और आकस्मिक ‍चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई है। उनके सहयोग के लिए लाईजनिंग अधिकारी भी साथ रखे गए है।

अतिथियों का अपने भ्रमण के दौरान इंदौर शहर के राजवाड़ा, लालबाग सहित ऐतिहासिक महत्व के अन्य प्रमुख पर्यटक स्थलों के साथ ही स्वाद के लिए मशहूर चौपाटी छप्पन दुकान और सराफा जाना भी प्रस्तावित है। अतिथियों के सम्मान में डेली कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी रखी गई है। आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मध्यप्रदेश की विरासत, कला, औद्योगिक विकास को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top