कठुआ 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मरनवालों का यही बाकी निशां होगा! हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीदों की याद में करवाई जाने वाली पुलिस मार्टियर्स मेमोरियल नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 18 दिसंबर से शुरू हो रही है।
आगामी 18 दिसंबर को कठुआ में होने जा रही 13वीं पुलिस मार्टियर्स मेमोरियल नॉर्थ जोन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर जिला पुलिस प्रमुख एसएसपी शोभित सक्सेना के साथ पुलिस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। अपने संबंोधन में एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस के सहयोग से पुलिस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 18 दिसंबर को होगा और एडीजी द्वारा इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर और बाहरी राज्य से कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं और कुल 31 मैच होंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिताओं उन शहीदों की याद में करवाई जाती हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए निस्वार्थ अपने प्राणों की आहुति दी है। विशेष तौर पर इस बार टूर्नामेंट बिते दिनों कठुआ में शहीद हुए एसआई दिपक और हैड कांस्टेबल बशीर अहमद को समर्पित है। एसएसपी ने बताया कि इस बार पुरस्कार और प्रमाणपत्र भी शहीदों के नाम से दिए जाएंगे और सभी मैचों की लाइव कवरेज की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि इस बार पुलिस लाइन में भी पिच तैयार की गई है कुछ मैच पुलिस लाइन में भी खेले जाऐंगे।
इसी संबंध में पुलिस मार्टियर्स मेमोरियल के सदस्य रविंद्र सलाथिया ने बताया कि नार्थ जोन की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होने के नाते इसके आयोजन को हर बार बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष टूर्नामेंट में नए नए सुधार किए जाते हैं, जिस पिच पर खिलाड़ी खेलेंगे उस पिच के लिए अमृतसर पंजाब से मिट्टी मंगवायी गई है। इससे कठुआ स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच रहेगी और टीम को अधिक से अधिक स्कोर बनाने का मौका मिलेगा। वहीं एसएसपी कठुआ ने इस टूर्नामेंट में लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। इससे पहले एसएसपी कठुआ के साथ रविंदर सिंह सलाथिया, एडिशनल एसपी, डीएसपी कठुआ सहित अन्यों ने कठुआ स्पोट्र्स स्टेडियम का निरीक्षण किया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया